इंदौर धार रोड़ पर रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। धार की तरफ से इंदौर आ रही एक कार ने साइकिलिंग कर रहे किसान को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद कार एक के बाद एक तीन पलटी खा गई। हादसे में मौके पर ही किसान की मौत हो गई। कार सवार युवकों को भी एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया गया।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक हादसा नावथापंथ ब्रिज पर हुआ। यही गांव में रहने वाले किसान निलेश (30) पुत्र गिरधारी चौधरी को कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू जी 1416 ने रविवार सुबह करीब 7 बजे के लगभग जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में निलेश की मौत हो गई। कार की गति इतनी तेज थी कि वह टक्कर मारने के बाद तीन पलटी खा गई। सरपंच ने बताया कि निलेश हर दिन सुबह साइकिलिंग करते थे। इसके बाद वह खेत पर जाते थे। वहां पानी डालकर अपने घर वापस आते थे।
बेटा-बेटी ओर छोटा भाई
दोस्तों के मुताबिक निलेश के परिवार में उसका एक बेटा , बेटी व छोटा भाई है तीनों पढ़ाई कर रहे हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी निलेश पर ही थी। गांव के लोगों के मुताबिक जिस ब्रिज पर हादसा हुआ वहां काफी हादसे होते है। वाहनों को लेकर वहां गति व स्पीड ब्रेकर नहीं बने है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।