मंगलवार को उज्जैन का मौसम एकाएक बदल गया। सुबह से ही बादल छाए थे। लेकिन करीब 10 से 12 बजे के बीच एक दो बार धूप भी खिली। लेकिन दोपहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद चली तेज हवाओं ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया। मौसम विभाग ने आज और कल जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे शीतलहर का दौर शुरू होने की आशंका है।
मौसम बदलने से लोग आग जलाकर हाथ तापने लगे।
रामघाट पर श्रद्धालु।
कोहरा छाने की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव का क्रम लगातार जारी रहेगा। 28 और 29 को हल्की बारिश, तेज हवा और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के कारण 29 दिसंबर के बाद कोहरे का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। इससे रात का पारा गिर सकता है। इसका क्रम 30, 31 दिसंबर और 1 व 2 जनवरी को भी जारी रहने के आसार हैं। हालांकि 28 के बाद दिन के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। इसकी वजह यह है कि बादलों की आवाजाही लगातार जारी रहेगी।
खेती के लिए फायदेमंद
यह हल्की बारिश खेती के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। गेहूं, चने, प्याज व लहसुन, मटर आदि फसलों के लिए यह फसल फायदेमंद है। जबकि आलू आदि फसलों के लिए इससे नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। यदि तेज बारिश होती है तो फसलों को ज्यादा नुकसान होगा।