मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा-2021 और दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा-2019 के एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। ये एग्जाम 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। एग्जाम ऑफलाइन पद्धति (OMR शीट आधारित) होगी। एग्जाम दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
गुरुवार को एमपी पीएससी ने इसका नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। दोनों ही एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा। इस प्रकार एग्जाम 450 नंबरों की होगी जबकि इंटरव्यू 50 नंबर का होगा। एग्जाम में आने वाले प्रश्न ऑप्शन वाले होंगे यानी एक प्रश्न के चार ऑप्शन रहेंगे। जिसमें से अभ्यर्थी को प्रश्न का सही ऑप्शन चुनना होगा।
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम-2021 का विज्ञापन जारी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश शासन हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा- 2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 30 जनवरी 2022 की दोपहर 12 बजे से 1 मार्च की रात 12 बजे तक www.mponline.gov.in, www.mppsc.nic.in और www.mppsc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ ही दिन है। 21 पदों के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसी प्रकार आयोग द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी), वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) और वैज्ञानिक अधिकारी (जीव विज्ञान) के पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए है। इसके लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी 2022 दोपहर 12 बजे से 24 फरवरी रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयोग ऑफिस में अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा करने की आखरी तारीख 7 मार्च 2022 है।
इन पदों के लिए भी कर सकते है आवेदन
आयोग ने आयुष विभाग के लिए यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए भी आवेदन बुलवाए है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 30 जनवरी 2022 की दोपहर 12 से 1 मार्च 2022 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं जेल विभाग हेतु व्याख्याता(मनोविज्ञान) पद के लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी 2022 की दोपहर 12 बजे से 24 फरवरी 2022 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। वहीं अभिलेखों के साथ 7 मार्च तक आवेदन आयोग ऑफिस में जमा करना होगा। इसके अलावा मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल में अधिकारी/संपका प्रबंधक के कुल 11 पदों के लिए अभ्यर्थी 30 जनवरी दोपहर 12 बजे से 1 मार्च रात बजे तक ऑनलाइन आवेदन तक सकते है। वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की पदों के लिए 15 जनवरी दोपहर 12 बजे से 14 फरवरी रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए अभ्यर्थी 15 जनवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।