रतलाम में आज डेटोनेटर के धमाके से एक किसान की मौत हो गई। रत्तागढखेड़ा गांव कि यह घटना है। जहां अज्ञात लोगों ने बोरवेल की मोटर के स्टार्टर से विस्फोटक टोटे को जोड़ दिया। मृतक किसान लाला सिंह ने जब स्टार्टर का बटन दबाया तो जोरदार धमाका हो गया और लाला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर तीन से चार फीट का गढ्ढा बन गया। धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना कि सूचना बिलपांक थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की है। यह विस्फोटक कहां से लाया गया था और किसने इसे लगाया था इस बात कि पड़ताल में बिलपांक थाना पुलिस जुटी है।
दरअसल कुओं की खुदाई और खदानों में उपयोग किए जाने वाले टोटे की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है। इसमें अज्ञात लोगों ने किसान लाला सिंह के खेत पर लगे स्टार्टर में डेटोनेटर के तार जोड़ दिए। आज सुबह जैसे ही मृतक किसान लाला सिंह ने बोरवेल की मोटर चलाने के लिए स्टार्टर का बटन दबाया तो जोरदार धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर लाला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि यह विस्फोटक कहां से लाया गया था और किसने इसे स्टार्टर से जोड़ा था इसका पता नहीं चल सका है। बिलपांक थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है