भोपाल :- मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद सरकार ने नए सिरे से पाबंदियों का एलान कर दिया है। भोपाल और इंदौर के साथ प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी मात्रा में कोरोना के केस आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले किए गए है।
इसके साथ प्रदेश में बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में अब 250 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे। वहीं उठावना और अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
इसके साथ स्कूल 50 फीसदी उपस्थित के साथ चलेंगे। वहीं राज्य में नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन का दोनों डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियां रखें।