युवकों की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग लेकर 100 से ज्यादा लोग थाने पहुंचे, बाइकों को पहुंचाया नुकसान

0
404


100 से ज्यादा लोगों के साथ परिवारवाले थाने पहुंचे और हंगामा किया।

बागरी मोहल्ले में एक दिन पहले हुए विवाद में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने बुधवार रात थाने का घेराव कर दिया। करीब 100 लोगों के साथ थाने पहुंचे परिवावालों ने यहां जमकर नारेबाजी की। उन्हें समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।

विवाद मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो युवकों की पिटाई से जुड़ा है। गंभीर घायल युवकों का इंदौर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने रात में ही कामयी कर ली थी। परिवारवाले इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने यहां पर कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।

डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 2 बजे कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। बागरी मोहल्ले में दो लड़कों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। हालत गंभीर होने पर दोनों का इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवारवाले उचित कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here