शनिवार को खजराना गणेश के दर्शन: भगवान गणेश का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्त देते पहला निमंत्रण

शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। मंदिर में सैकड़ों भक्त भगवान के दर्शन करने आते है। दर्शन का यह सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है। रोजाना मंदिर में नित्य नियम के साथ भगवान का पूजन पाठ होता है। सुबह भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर लगाया। गजानन के साथ ही भगवान के आसपास विराजित रिद्धि-सिद्धि को नए वस्त्र पहनाए गए और उनका भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। गेंदा, गुलाब और सफेद फूल से बनी माला भगवान को पहनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि भगवान गणेश के मंदिर में भक्त शुभ कार्य का पहला निमंत्रण देने आते है। शादी समारोह, भवन का उद्घाटन सहित अन्य आयोजनों का पहला निमंत्रण देने भक्त आते है और भगवान को पहला निमंत्रण की पत्रिका अर्पित करते है। शनिवार को भगवान गणेश को उनके प्रिय लड्‌डुओं का भोग लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here