मस्जिदों में लाउडस्पीकर का विरोध:- वकील बोले लाउडस्पीकर पर अजान से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, इसे रुकवाने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शहर की मस्जिदों में लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर उज्जैन के वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। उनका कहना है शहर की मस्जिदों में बिना विधिक अनुमति के लाउडस्पीकर पर की जा रही अजान अवैधानिक है। इससे हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है।

वकीलों ने इस पर तुरंत रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। इसे बुधवार को संभागायुक्त को सौंपा गया।

एडवोकेट लोकेंद्र मेहता ने बताया शहर की मस्जिदों में अवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से बिना अनुमति प्राप्त किए लाउड स्पीकर के माध्यम से की जा रही अजान और विभिन्न घोषणाओं से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इससे जनमानस पर विपरीत मानसिक एवं शारीरिक प्रभाव पड़ रहा है।

मांग की गई है कि लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। इस दौरान एडवोकेट आशीष सोलंकी, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, घनश्याम बारोट, राम लोटन मिश्र, शिवेंद्र तिवारी, मिश्रीलाल चौधरी, विजय कुमार जैन, प्रमोद शर्मा, समता पटेल, मुकेश सिंह चौहान, मनीष श्रीवास्तव, अर्जित भटनागर विजय शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles