कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने ओलावृष्टि सर्वे में लापरवाही बरतने वाले जिले के 7 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। तीन दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ओलावृष्टि के बाद के हालात को देखने खुद राजगढ़ आए थे। उन्होंने कलेक्टर काे सख्त हिदायत दी थी कि ओलावृष्टि का नुकसानी सर्वे तीन दिन के अंदर पूरा कराएं। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को खेतों में जाकर सर्वे करने को कहा था, लेकिन 7 पटवारियों ने लापरवाही बरती। सोमवार को कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में सर्वे की जानकारी मांग तो ये पटवारी एक-दूसरे को ताकने लगे। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही कार्रवाई कर दी।
इन पटवारियों का हुआ निलंबन
अपर कलेक्टर कमलचंद्र नागर ने बताया कि रवि द्विवेदी पटवारी खुजनेर तहसील, नगजीराम भिलाला पटवारी खिलचीपुर, कमल नागर पटवारी पचोर, गिरीश गौड़ पटवारी सुठालिया, मधुसूदन शर्मा पटवारी जीरापुर, नारायण मंडोलिया पटवारी ब्यावरा और इब्राहिम