आगर में एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के लिए सद्बुद्धि हवन

0
154

दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर मालवा


आगर मालवा। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में छात्र-छात्राओं व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कॉलेज गेट पर बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सद्बुद्धि देने को लेकर हवन किया मध्यप्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से फेल रहा है हर रोज प्रदेश में केस बढ़ रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद प्रदेश की जनता से कोरोना को लेकर अपील कर रहे है कि मास्क पहने,घर से बाहर मत निकलिये,नियमो का पालन करे परन्तु केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कोविड 19 जब से शुरू हुआ है तब से अभी तक छात्रहित में कोई कदम नही उठाया आज पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राएं मांग कर रहे है कि जब उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की और वर्तमान में कोरोना अधिक बढ़ रहा है छात्र-छात्राएं मांग कर रहे है कि परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से या ऑनलाइन कराई जावे परन्तु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा के आदेश जारी किए गए हैं बच्चो की जान को जोखिम में डाला जा रहा है एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि आज कॉलेज में सद्बुद्धि यज्ञ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सद्बुद्धि को लेकर हवन किया गया आज जब पूरे प्रदेश में कोरोना के प्रत्येक दिन केस बढ़ रहे हैं कोरोना से लाखों मौतें पहली व दूसरी लहर में हो चुकी हैं और तीसरी लहर भी घातक है तब ऐसे में छात्रों को उनके हाल पर छोड़ देना कौन सी मानवता और जिम्मेदार सरकार का कर्तव्य है? कोरोना महामारी में छात्रों की परीक्षा करना लोहे के चने चबाना जैसा है,
सरकार यदि अगर परीक्षा कराता है तो छात्रों के जीवन को खतरे में डालने जैसा होगा परीक्षा से पूरे प्रदेश में छात्र भयभीत है, छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते ऐसा नहीं है पर वह इस महामारी के समय परीक्षा नहीं देना चाहते क्योंकि उसे अपने भविष्य से अधिक परिवार की चिंता है। सरकार को क्या ,अच्छा हैं ना परीक्षा एक बार और रद्द हो जाएगी नौकरी देनी नहीं पड़ेगी और समय मिल जाएगा भर्ती लटकाने का और जब यही परीक्षा अगली बार आयोजित करेंगें तो उम्र सीमा लगाकार नए बच्चों के भविष्य के साथ खेलेंगें कोरोना काल में परीक्षा के नाम पर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करने देंगे छात्रों का जीवन अनमोल है राजस्थान व छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी छात्रों की ओपन बुक परीक्षा कराए बच्चे ऑफलाइन परीक्षा नही देना चाहते प्रदेश के बच्चे ओपन बुक प्रणाली या ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाकर कर सरकार से मांग कर रहे है आज हवन के समय एनएसयूआई नगर अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुजर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,राजेश मालवीय,विशाल चौहान,सुमित बाथम,आलोक बागड़ी,नेपाल सिसोदिया,अर्जुन मालवीय,अजय ठाकुर,शंकर राव,धर्मेंद्र सिंह,गोविंद सिंह गुजर,दशरथ बना,राहुल मालवीय,शुभम जैन,श्याम टेलर,राकेश वर्मा,विजय गुजर सहित समस्त छात्र व एनएसयूआई पदाधिकारीगण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here