संभागायुक्त ने अधिकारी एवं कर्मचारियों के निजी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की कार्योत्तर स्वीकृति की बैठक ली, 251 चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समीक्षा की गई


उज्जैन । संभागायुक्त श्री संदीप यादव की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य शासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की राज्य के भीतर कराये गये इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री यादव ने 251 चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समीक्षा की। संभागायुक्त ने 251 में से अधिकांश चिकित्सा देयकों को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने न्यायाधीशगणों, उप निरीक्षकों, चिकित्सकों, परियोजना समन्वयक, सहायक ग्रेड-3, स्टाफ नर्स, सहायक प्रबंधक, नायब तहसीलदार, सहायक शिक्षकों, सहायक निरीक्षकों, भृत्य, वाहन चालक के चिकित्सा प्रतिपूर्ति को स्वीकृति प्रदान की। वहीं सामान्य बीमारी, सामान्य डिलेवरी, कम गंभीर बीमारी आदि से सम्बन्धित प्रकरणों को अस्वीकृत भी किया। कुछ देयकों का उन्होंने पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिये और कहा कि परीक्षण कर देयक उनके समक्ष प्रस्तुत करें। संभागायुक्त ने गैर-मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों के देयक को नियम अनुसार अस्वीकृत किया, वहीं गैर-मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों के देयक जो नियमों के तहत आते थे, उन्हें स्वीकृत भी किया। श्री यादव ने 10 लाख रुपये से ऊपर के चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों में मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 से पीड़ित अधिकारी एवं कर्मचारियों के समस्त देयकों को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ.लक्ष्मी बघेल, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles