इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को बेहतर कार्यों के लिए किया जाएगा सम्मानित, मिलेगा राष्ट्रीय पदक

प्रशासनिक पदों पर रहते हुए बेहतर कामों को करने वाले देशभर के अधिकारियों को भारत के 2 राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाता है 15 अगस्त और छब्बीस जनवरी पर।

ऐसे बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को देश के खास शख्सियतों के हाथों से सम्मान मिलता है। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र आने वाली 15 अगस्त को इसी फेहरिस्त में शामिल है और आने वाली 15 अगस्त को पुलिस सेवा में रहते हुए अलग-अलग स्थानों पर किए गए बेहतर कार्यों के लिए उनका भी सम्मान होगा। उन्हें राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया जाएगा।

साल 2022 की आने वाली 15 अगस्त इंदौर वासियों के लिए एक और फक्र का मामला लेकर आएगी। दरअसल इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र अपने पुलिस की नौकरी में किए गए बेहतर कामों के लिए सम्मानित होंगे देश भर से इस राष्ट्रीय पर्व पर कई प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान होना है जिसमें 1 नाम इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का भी है। मिलने वाली खुशी को मीडिया के साथ साझा करते हुए मिश्र ने होने वाले सम्मान को लेकर क्या दायर होता है। इसका जिक्र करते हुए मिलने वाले सम्मान की खुशी जाहिर की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles