गांधीनगर स्थित संत रविदास सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी व्यवसायियों को निशुल्क चबूतरे आवंटित किए जाएंगे ताकि यहां पर वह कारोबार कर सकें
नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की घोषणा के बाद फुटकर व्यवसायियों को बिना ब्याज के 10 हज़ार रुपये तक का लोन देने की तैयारी भी की जा रही है।
सिंह ने विधायक एवं रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में संत रविदास जी की प्रतिमा स्थल का किया गत दिवस भूमिपूजन किया। इस स्थान पर 01 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से संत रविदास काम्पलेक्स भी बनेगा और साथ ही यहां दुकानों के साथ ही सब्जी विक्रेताओं के निःशुल्क उपयोग हेतु 10 चबूतरे बनाने के निर्देश दिए थे।
मंत्री की घोषणा पर अमल की तैयारी शुरू
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने स्ट्रीट वेण्डर्स योजना में पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण देने और इसे समय से चुकाने पर 20 हजार रुपये और फिर 50 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण देने की बात कही थी। घोषणा के बाद नगर निगम सर्वे के आधार पर यह काम करेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि गांधीनगर के सभी पात्र लोगों को राशन कार्ड दिए जायेंगे। शर्मा के अनुसार दुकानों का सर्वे करवाकर स्थायी पट्टा देने पर भी विचार किया जा रहा है