इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। 19 सेकंड के वीडियो में एक युवक बाइक पर स्टंट करते हुए नानाखेड़ा थाने के सामने से गुजर रहा था।
पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर बाइक चालक का पता लगा लिया। आरोपित पर खतरनाक ढंग से बाइक चलाने का केस दर्ज किया है।
यातायात टीआइ पवन बागड़ी ने बताया कि गुरुवार को इंटरनेट मीडिया वाटसअप पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बाइक से स्टंट करते हुए नानाखेड़ा थाने के बाहर से गुजर रहा था। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया था।
सेवानिवृत्त बिजली कंपनी के अधिकारी की बाइक
बाइक आनंद नगर निवासी सेवानिवृत्त बिजली कंपनी के अधिकारी की है। पूछताछ में पता चला कि उनके पुत्र का दोस्त लोकेश मकवाना निवासी आनंद नगर मेडिकल से दवा लाने का बहाना बनाकर बाइक मांगकर लेकर गया था। पुलिस ने लोकेश के खिलाफ खतरनाक ढंग से बाइक चलाने का केस दर्ज किया है।
ऐसे पकड़ाया
वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक पता लगाया और उसे बाइक सहित थाने बुलाया था। जहां उसने बताया कि परिचित युवक बाइक मांगकर ले गया था। पुलिस ने उसे भी थाने बुला लिया। आरोपित ने बताया कि वह बाइक चला रहा था वीडियो किसने बनाया उसे नहीं पता। पुलिस को लोकेश ने बताया कि वह पहले सर्कस व मौत के कुएं में बाइक चलाने का काम करता था।