उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को इन्दौर रोड स्थित तपोभूमि चौराहे पर लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत उज्जैन-इन्दौर फोरलेन मार्ग पर 99.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले तपोभूमि चौराहे से नवाखेड़ा पहुंच मार्ग और विधायक निधि योजना के अन्तर्गत 46.43 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले तपोभूमि से आधारशिला स्कूल तक सीमेंट-कांक्रीट मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री रवि वर्मा, श्री लालसिंह भाटी, श्री करणसिंह पटेल, अन्य गणमान्य नागरिक और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद थे। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा उज्जैन के विकास के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम नवाखेड़ा तक सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। आज उज्जैन के महाविद्यालय प्रदेश में आदर्श बन रहे हैं। हम अपना जीवन विकास में लगायें, यही हमारा कर्त्तव्य है। किसी भी व्यवसाय अथवा उद्यम को करने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी लोग अपने बच्चों को खूब पढ़ायें। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कृषि को भी पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है।