चांदौन में श्रीराम यज्ञ का भव्य आयोजन रामचरित्र मानस के प्रत्येक पात्र के जीवन से सीख लें : चौधरी दर्शन सिंह


चांदौन गांव में बनखेड़ी उमरधा मार्च पर खडेसरी जी महाराज मार्ग दर्शन में श्री सीताराम आश्रम में 14 वर्षों से भगवान नाम संकीर्तन चल रहा है । भगवान के मंदिर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चल रहे नौ कुंडीय श्रीराम यज्ञ के साथ राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं राम लीला का मंचन चल रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को होगी । यज्ञ के अष्टम दिवस पर सोमवार को यज्ञ स्थल से शोभायात्रा संपूर्ण ग्राम के मुख्य मार्गों से निकलती हुई सीताराम आश्रम पहुंचे जहां पर भगवान है श्री राघवेंद्र सरकार की स्थापना की गई । संत श्री बालक दास जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ कार्य चल रहा है । जिसमें प्रतिदिन लगभग सात हजार भक्त गण प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। जिसमें रविवार को घुआवाड़ी की ओर से भंडारा हुआ और सोमवार को चांदौन गांव की ओर से भंडारा किया गया। यज्ञ की व्यवस्थाओं पूरा गांव लगा हुआ है । चांदौन में आयोजित राम कथा ज्ञान यज्ञ के षष्टम दिवस पर सुश्री जयंती किशोरी शर्मा ने रामचरित्र सहित कई कथाओं के वृतांत सुना कर विस्तार रूप से प्रवचन करते हुए बताया कि जब पृथ्वी पर घोर पाप बढ़ जाता है तब भगवान स्वयं पृथ्वी पर अवतार के रूप में जन्म लेकर आते हैं और पापों का सर्वनाश करते हैं। भगवान श्री राम की कथा का सुंदर वर्णन किया गया। वहीं राम को श्रीमद् भागवत कथा में मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए भक्ति भावना के रस में डूब कर राम के नाम का अनुसरण करने की बात कही। सभी कथाओं के श्रवण से श्रद्धालु गण मंत्रमुग्ध हो गए। जिसमें बीच-बीच में संगीतमय भजनों पर श्रद्धालु झूमे।

वही यज्ञ के अष्टम दिवस पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह अपने ग्रह गाँव चांदौन पहुंचे । इससे पूर्व वह यज्ञ की व्यवस्था बैठक लेकर प्रवास पर चले गए थे । चौधरी दर्शन सिंह ने बडी संख्या में पधारे श्रोतागणों से कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें रामायण के प्रत्येक पात्रों को जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चन्द्र जी ने असत्य व अनीति का नाश कर सत्य व सदाचारयुक्त राज्य की स्थापना की। प्रभु श्री रामचन्द्र जी का जीवन चरित्र से हमें मर्यादित व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है । श्री राम कथा प्रवचन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए रामचरित्र मानस को जीवन में उतारने का आह्वान किया । इस अवसर पर सीताराम गौशाला के लिए पंडित कमल किशोर भार्गव ने 11000 रुपये ताराचंद साहू 500 रुपये दान किये । आयोजित यज्ञ के दौरान सुबह 8 बजे से यज्ञिक कार्य पूजन अर्चन प्रारंभ किया जाता है दोपहर 2 बजे से राम कथा प्रवचन होता है। शाम 5 बजे से भोजन प्रसादी होती है। रात्रि 9 बजे जय बजरंग रामलीला मंडल चांदोन के स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन किया जाता है । यज्ञ के दौरान आसपास दर्जन भर से ज्यादा गांवों के श्रद्धालु भक्त यज्ञ परिसर में प्रवचन रामलीला श्रवण कर्म भक्ति भावना का लाभ उठा रहे हैं। यज्ञ में सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles