उज्जैन को बजट में मेडिकल डिवाइस और सोलर प्लांट मिला -: उज्जैन में बनेगे वेंटिलेटर, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन, पेस मेकर सहित बॉडी में लगने वाले पार्ट

बुधवार को सरकार ने बजट पेश किया जिसमे उज्जैन को मेडिकल डिवाइस पार्क और सोलर पार्क के रूप में सौगात मिली है।

उज्जैन में नयी विकसित हो रही उद्योगिक नगरी विक्रमपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क को बजट में मंजूरी मिल गयी है। अगले छः माह में इसका काम शुरू हो जाएगा। ख़ास बात ये की देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी इनमें एक मप्र को मिला है।

विक्रमपुरी औद्योगिक क्षेत्र में 360 एकड़ में 106 प्लॉट पर एमपीआईडीसी इंदौर द्वारा मेडिकल डिवाईस पार्क विकसित किया जाएगा । इसके लिए केंद्र से 100 और राज्य से 100 करोड़ रुपए देंगे । मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में मंजूरी दे दी है मेडिकल पार्क में वेंटिलेटर, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन, पेस मेकर सहित बॉडी में लगने वाले पार्ट बनाने वाली यूनिट स्थापित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here