इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने देवास के जंगलों से चंदन काटकर इंदौर ला रहे तीन बदमाशों को बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ा है।
इनके पास मिली लकड़ी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है।
कनाड़िया पुलिस ने चेकिंग के दौरान देवास की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार को रोक जिसमें तीन युवक मिले जब कार की तलाशी ली तो कार में चंदन की लकड़ियां भरी है जिन्हें ये लोग देवास की तरफ से ला रहे थे। इनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत की सफेद चंदन की लकड़ी मिली है। पकड़ाए बदमाश अफरोज, मस्तिम और दादू सिंह तोमर जंगलों से चंदन के पेड़ काटकर उसे इंदौर लाते थे। फिलहाल पुलिस तीनों ही बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। आशंका है कि इस गिरोह में कई और भी सदस्य शामिल हो सकते है।