सिद्धवट भगवान की (गैर) चल समारोह आज ! 

प्रधान संपादक दीपक सिंह पवार की रिपोर्ट. –


उज्जैन -सिद्धवट मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि भगवान सिद्धवट की परंपरागत चैत्र मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिनांक 30 मार्च 022 को रात्रि 8:00 बजे भगवान सिद्धवट की आरती पूजन अर्चन कर प्रारंभ होगी जो संपूर्ण भेरूगढ़ क्षेत्र सिद्धवट मार्ग माणक चौक मस्जिद गली पुराना नाका भेरूगढ़ मैन रोड जेल चौराहा बृजपुरा होती हुई पुनः घूम कर सिद्धवट मंदिर प्रसाद वितरण के साथ समापन होंगा चलसमारोह में भगवान सिद्धवट के त्रिगुणात्मक स्वरूप के मुखोटे पालकी में विराजित होंगे तथा बग्गी में भगवान सिद्धवट का मुखौटा सजाया जाएगा साथ ही चल समारोह में बैंड घोड़े बग्गी अखाड़ों के साथ चल समारोह भव्य स्वरूप निकाला जाएगा चल समारोह को सफल बनाने की अपील सिद्धवट मंदिर के पुजारी एवं तीर्थ पुरोहित गण सर्वश्री पंडित गोपाल कृष्ण पुजारी पंडित सुधीर चतुर्वेदी ओम प्रकाश चतुर्वेदी पंडित राजेश पुजारी पंडित उपेंद्र चतुर्वेदी जितेंद्र पुजारी संजय पुजारी अरविंद चतुर्वेदी विमलेश शास्त्री कृष्ण कांत चतुर्वेदी शिवम पुजारी पंडित रवि भट्ट दिनेश पुजारी राघवेंद्र चतुर्वेदी योगेंद्र पुजारी लाल बाबा पंडित हेमंत शास्त्री महंत राजेंद्र लालू भारती सुधीर पंड्या रमेश शर्मा दिलीप त्रिवेदी आदित्य पुरोहित एवं पुजारी गणों ने सभी श्रद्धालुओं से भगवान से बढ़कर चल समारोह में शामिल होकर चल समारोह को सफल बनाने की अपील की है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles