उज्जैन। दिल्ली में बुधवार को गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश पांचाल व मप्र के प्रभारी राजेश पांचाल ने राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सुप्रीमो महंत गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी के नेतृत्व में देश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके आवास पर मुलाकात की। वहां उन्हें बाबा महाकाल की प्रतिमा भेंट की। उमेश पांचाल ने मंत्री नकवी को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मध्य प्रदेश कार्यक्रम में आमंत्रित किया और देश के हर अल्पसंख्यक को गोपालन एवं गौ रक्षा के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।