अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा का दुग्धाभिषेक – टावर चौराहे पर परिसर को धोया ,अंबेडकर जयंती पर विशाल वाहन रैली

भारत रत्न महानायक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयन्ती की पूर्व संध्या पर बुधवार को टावर चौराहे पर लगी प्रतिमा को शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं अ.जा.कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने परिसर की सफाई कर दुग्धाभिषेक किया गया। गुरुवार को जयंती पर्व पर भारतीय बौद्ध महासभा और प्रबुध्द महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रात्रि 12 बजे टॉवर चौक अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आतिशबाजी, मोमबत्ती प्रज्जवलन कर केक काटकर बाबा साहेब का जन्म दिन मनाया गया।

देश भर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयन्ती पर उनके अनुयायी अलग-अलग स्थानों पर जुटेंगे। दिन भर शहर में अनेक कार्यक्रम होंगे। टावर चौक पर बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग फूल माला पहनाकर डॉ अंबेडकर की जयंती मनाएंगे। प्रबुद्ध महिला संगठन की महासचिव कल्पना कुंभारे ने बताया कि रात 12 बजे टॉवर चौक पर बौद्ध समाज जन और महिला पुरूष उपस्थित हुए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया। वहीं 14 अप्रैल को भारतीय बौद्ध महासभा, महिला संगठन डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन, डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, भीम आर्मी, दलित साहित्य अकादमी और अन्य संगठनों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्गों से होती हुई टॉवर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा तक जाएगी । इधर कांग्रेस कमेटी अ.जा.विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट ने बताया की शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं अ.जा.कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बाबा साहेब का दुग्धाभिषेक किया गया जिसमें टावर स्थित परिसर की सफाई करते हुए बाबा साहेब की प्रतिमा को पानी से धोकर उनका दुग्धाभिषेक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here