दर्द निवारक दवाइयां भेंट


उज्जैन। यूनाइटेड ड्रीम्स फाउंडेशन, उज्जैन द्वारा पंचकोशी धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क दर्द निवारक दवाइयां पेट संबंधी दवाइयां मलहम एवं औषधि वितरण किया गया। उंडासा का पड़ाव और अंतिम पड़ाव था। यहां पर रात्रिकालीन चिकित्सा सेवा एवं निशुल्क दवाई वितरण की गई। लगभग 400 यात्रियों को दर्द निवारक एवं पेट संबंधित दवाइयां एवं मालिश करने के मलहम वितरित किया। उंडासा से उज्जैन नगर में प्रवेश के मध्य नक्षत्र होटल के पास, युनाइटेड ड्रीम्स फाउंडेशन द्वारा अस्थाई चिकित्सा सेवा केंद्र लगाकर लगभग 800 यात्रियों को उपचारित किया गया। कुल 1100 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। उक्त जानकारी देते हुए फाउंडेशन के डॉ. रजत महाडिक, अर्पित जैन, श्रीमाल ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य गरीब निर्धनों को यथा संभव मदद करना सहयोग पहुंचाना फाउंडेशन के विभिन्न उद्देश्यों में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण स्वावलंबन कुरीति निवारण आदि के अनुसार भी समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्था द्वारा आगामी कार्य योजना में उज्जैन नगर की विभिन्न कालोनियों बस्तियों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है तथा ग्रामीण एवं वनवासी अंचल में भी स्वास्थ्य सेवाएं शिक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles