मंदसौर शिवना को शुद्ध करने के लिए महाअभियान 19 मई से

केंद्र सरकार ने गंगा क्लीन योजना के तहत 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, उसके तहत योजना अनुसार काम चलेगा ही। वहीं अब प्रशासन ने भी अब शिवना शुद्धीकरण अभियान का शंखनाद कर दिया हैं

रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी ने मिलकर तय किया कि 19 मई को सुबह 7 बजे से शिवना नदी की गाद व गंदगी निकालने का अभियान चलाया जाएगा। इस बार रामघाट से अलावदाखेड़ी में बने छोटे बांध तक 8 किमी में शिवना नदी को साफ किया जाएगा। 10 जून तक यह अभियान प्रतिदिन सुबह दो घंटे जनता की भागीदारी से चलेगा। उसके अलावा मशीनरी से अभियान दिन भर चलेगा।

विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं कलेक्टर गौतमसिंह ने संयुक्त रूप से शिवना शुद्धीकरण अभियान के अंतर्गत सभी सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ रविवार दोपहर में कलेक्टोरेट सभागृह में एक बैठक की। बैठक में बताया गया कि 19 मई से शिवना शुद्धीकरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। अभियान सुबह सात बजे से 9 बजे तक रोजाना लगातार 10 जून तक चलेगा। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि एप्को के माध्यम से शिवना शुद्धीकरण के लिए प्रथम किस्त में 30 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इससे पहले प्रारंभिक रूप से शिवना शुद्धीकरण के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

यह कार्य हम सब मिलकर 8 दिसंबर तक पूर्ण करेंगे। 8 दिसंबर शिवना शुद्धीकरण के लिए भी गौरव का दिन होगा और उसी दिन हम सब मिलकर मंदसौर का गौरव दिवस भी मनाएंगे। शिवना शुद्धीकरण के लिए इंजीनियर ड्राइंग डिजाइन अच्छे से तैयार करें। नालों के लिए तैयार की गई ड्राइंग डिजाइन एवं नाली का स्तर शिवना के जलस्तर से ऊपर हो। पहले से नगर पालिका द्वारा बनाए गए कुओं का भी सदुपयोग किया जाए। सामाजिक संगठन के सभी लोग शुद्धीकरण के वक्त वहीं रहें। तभी यह कार्य पूर्ण रूप से संपन्न होगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles