जनसुनवाई में 222 फरियादी पहुंचे

विदिशा में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जिलेभर से 130 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। 50 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के पास भेज कर 7 दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

वहीं जनसुनवाई के अलावा भी बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भी सीधे ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या हल करने की मांग की। आज जन सुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा मामले कुटीर आवंटन, शौचालय की मांग और पेयजल समस्या को लेकर आए। लोगों का कहना था कि उन्होंने कुटीर के लिए आवेदन दिया था। अभी तक कुटीर आवंटन नहीं हुई है। कलेक्टर ने जल्द से जल्द उनकी समस्या हल करने की बात कहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here