शाजापुर कलेक्टर हुए सम्मानित – वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने प्रमाण पत्र दिया

शाजापुर में बीते 23 मार्च शहीद दिवस को आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के द्वारा सम्मानित होने के बाद विश्व की प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड बुक और रिकार्ड्स लंदन (WBRL) द्वारा इन्दौर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों से आए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर के नाम दर्ज रिकार्ड का प्रमाण पत्र, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में श्याम जाजू, राकेश शुक्ला, जस्टिस रमेश गर्ग असम हाईकोर्ट, पूनम जेजलर प्रेसीडेंट WBR स्वीट्जरलैंड, मिस्टर जेजलर हेड ऑफ यूरोप स्वीट्जरलैंड द्वारा कलेक्टर को प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सदस्य विश्व रिकॉर्ड एसोसिएशन अभिजीत सक्सेना, कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी, विश्व विद्यालयों के कुलपतियों, राजनीतिक हस्तियों सहित कार्यक्रम में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शाजापुर में 23 मार्च 2022 शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कुल 22 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 17 जिलो की ब्लड बैंक की टीमो द्वारा जिले में रक्त संग्रहण किया गया। जिसमें एक ही दिन जिले के नागरिकों द्वारा कुल 2887 यूनिट रक्तदान कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया। रक्तदान में जिला प्रशासन सहित जिले के विभिन्न संगठनो सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं, छात्र संगठनों एवं जनप्रतिनिधिगणों, मीडिया प्रतिनिधियों का संपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles