राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की जोर शोर से तैयारी चल रही है। महामहिम की प्रस्तावित यात्रा 29 मई की है। एक दिन के प्रवास पर आ रहे राष्ट्रपति यहां आयुर्वेदिक सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन भी करेंगे । लिहाजा मंदिर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है।विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में स्थित कोटि तीर्थ कुंड में इन दिनों सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। पानी के कारण कुंड में लगी काई और दाग धब्बे हटाकर नया रंग रोगन किया जा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों कुंड का पुराना पानी खाली किया गया था। कुंड की दीवार और प्राचीन पत्थर के चढ़ाव पर भी सफेद रंग की पुताई होगी। सफाई और रंग होने के बाद नया पानी कुंड में एकत्रित किया जा रहा है । यह सारी तैयारी महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के पहले करना है। कारण है कि राष्ट्रपति मंदिर में दर्शन करने आएंगे इस दौरान मंदिर परिसर में अवलोकन भी करेंगे।