आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला चिकित्सालय में 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें पहले दिन 1 हजार 27 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जो आज भी जारी रहेगा, मेले का देर शाम समापन होगा।
प्रायवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने भी लिया भाग
स्वास्थ्य मेले में RBSK की टीम में विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर उपस्थित हुए, जिन्होंने जीरो से 18 साल तक के बच्चों का जन्मजात हृदय रोग 51, जन्मजात बहरापन 43, नेत्र रोग मोतियाबिंद भेंगापन 39, क्लब फुट तिरछे 23, कटे फटे होंठ 19, दंत रोग 26, बच्चे को चिन्हित करते हुए परिक्षण किया गया। इसके अलावा जो भी बच्चे जन्मजात विकृतियों से जूझ रहे हैं। उनका भी इलाज किया जा रहा है।
1 हजार 27 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य मेले में 1027 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 964 का हेल्थ चेकअप हुआ। 106 की हेल्थ आईडी और 81 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्डियोलॉजी के केस 36, यूरोलॉजी के 14, नाक कान गले से संबंधित 77, मेडिसिन के बीपी शुगर से संबंधित 166, ऑफ्थैल्मालजी के 128, सर्जरी के 136, शिशु रोग से संबंधित 116, स्किन से संबंधित 68, आरटीआई एस एसबीआई के 24, 165 केस ओरल डेंटल, 40 कोबिट वैक्सीनेशन, 49 का एचआईवी की काउंसलिंग के लिए आए एवं स्त्री रोग से संबंधित 186 ब्लड टेस्ट किए गए। 95 लोगों को कॉन्ट्रासेप्टिव परिवार कल्याण के अंतर्गत कॉन्ट्रासेप्टिव 170 लोगों को दिए गए।