चयनित 11 विजेता सभांग स्तरीय स्पर्धा में भाग लेगें
उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जैन नगर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर यूथ कनेक्ट अभियान के तहत विक्रम कीर्ति मंदिर स्थित सभागृह में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता भाजयुमो नगर जिलाध्यक्ष पं. अमेय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह बैस ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी थे। विशेष अतिथि भाजपा नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजौरिया, सत्यनारायण खोईवाल, भाजयुमो जिला प्रभारी कुलदीपसिंह राठौर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमेय आप्टे, कोषाध्यक्ष जयंतराव गरूड़ थे।
भाजयुमो अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि स्व. श्री कुशाभाऊ जी ठाकरे, श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और 11 विषयो पर अलग-अलग भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनमें नवभारत में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, आपातकाल 1975, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर जी, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय योद्धा, योग/अध्यात्म शामिल रहे। जिसमें विभिन्न विषय पर युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिसमें कुल 11 विजेता चुने गए। प्रत्येक विषय के 1 विजेता को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के जानकर निर्णयकर्ता प्रो. रामतीर्थ शर्मा, जीएल परमार, अजय जागरी, राहुल राज आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आनंद सिंह खींची, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, परेश कुलकर्णी, गौरव पटवा आदि उपस्थित रहे।