इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार को बड़ी आगजनी की घटना हो गई। यहां एक कैफे से शुरू हुई आग ने किताब की दुकान और तीन कोचिंग क्लासेस को चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंची फासर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। छुट्टियों के कारण कोचिंग सेंटर बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह करीब सात बजे के लगभग यहां आग की शुरूआत हुई थी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर फाइटर्स को रवाना किया गया।
तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बताया जाता है कि जिस कैफे से आग की शुरूआत हुई थी। उसकी दीवार से सटी हुई वी थ्री नाम की किताबों की दुकान है। इसके कारण आग काफी बढ़ गई। यहां दो हिस्सों में लकड़ी की अलमारी में किताबें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।