पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने जिन्ना को साहब कहा बोले- आजादी जिन्ना साहब ने दिलाई; ये पट्‌ठा 75वीं वर्षगांठ मना रहा

0
96

मंदसौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जिन्ना प्रेम छलक उठा है। शुक्रवार को महंगाई पर प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने भाषण में जिन्ना को न सिर्फ आजादी दिलाने वाला बताया, बल्कि उन्हें जिन्ना साहब करके भी संबोधित किया। भाजपा ने पलटवार करते हुए जिन्ना को देश के टुकड़े करने वाला बताया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने कहा- आजादी हमारे पुरखों ने दिलाई… महात्मा गांधी, नेहरूजी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचंद्र, आजाद और जिन्ना साहब… और यह पट्‌ठा आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

सज्जन सिंह वर्मा के जिन्ना प्रेम पर मंदसौर BJP जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा है, जो जिन्ना के विचारों को आगे ले जा रही है। आजादी के समय देश एकजुटता और आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था। तब जनसंघ की विचारधारा के लोग भी उसमें शामिल थे। राजनीतिक दल तो बाद में बने। देश का बंटवारा जिन्ना और उसकी विचारधारा के कारण ही हुआ है। कांग्रेस भी आज उसी विचारधारा पर चल रही है।

भाजपा का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here