रिटायर्ड IAS ने समझाया और ग्राम किलोली के 12 पंच और सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए

उज्जैन जिले की बड़नगर जनपद की ग्राम पंचायत किलोली निर्विरोध चुनी गई है। इस ग्राम पंचायत में किलोली एवं नामलपुर ग्राम आते हैं। ग्राम किलोली पूर्व IAS डॉ हीरालाल त्रिवेदी का गृह ग्राम है, सेवानिवृत्ति होने के पश्चात त्रिवेदी ने चुनाव की घोषणा होते ही ग्रामीणों को एक जाजम पर बैठाया और उन्हें गाँव के विकास के लिए चुनाव लड़ने और निर्विरोध के फायदे बताये। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने पंच और सरपंच पद के लिए एक-एक ही फार्म भरा जिसके बाद पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध चुन ली गई।

पूर्व IAS हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि वह किलोली गांव से ही हैं । कई बार गांव में विवाद को निपटाने के लिए उन्हें बुलाया जाता था। चुनाव आए तो ग्रामीणों को बैठाया और बताया कि आप चुनाव लड़ोगे तो आपका भी खर्चा होगा और सामने वाले का भी। फिर वही खर्चा विकास के लिए आई राशि से निकालोगे, जो की भ्र्ष्टाचार की श्रेणी में आता है, इसलिए आप सभी एक-एक नाम दे दो साथ ही पूरी ग्राम पंचायत और अपना पैसा बचाकर गांव के विकास के लिए लगाओ।

IAS ने समझाया और ग्रामीण मान गए

आम सहमति बनते ही सेवानिवृत्त फॉरेस्ट रेंजर बहादुर सिंह की पत्नी श्यामू बाई सरपंच, पपीताबाई, रजनी, हुकम सिंह, जितेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, शोधराबाई, पपीताबाई जूनियर, अंगूरबाला, सीताराम, प्रेम सिंह नामलपुर, दिनेश एवं जसवंत सिंह निर्विरोध पंच निर्वाचित हो गए ।

डॉक्टर हीरालाल त्रिवेदी, बहादुर सिंह एवं ग्राम पंचायत के निवासियों ने निर्विरोध चुने जाने पर सरपंच एवं पंचों को बधाई दी एवं यह अपेक्षा की कि इस बार सभी जनप्रतिनिधि पूरी इमानदारी से कार्य करेंगे एवं जनपद में इस पंचायत को नंबर एक बनाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles