सागर में गुरुवार को कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने नामांकन जमा किया। नामांकन जमा करने से पहले कांग्रेस ने शहर में शक्ति प्रदर्शन किया। कटरा बाजार, परकोटा, गोपालगंज समेत अन्य क्षेत्रों से होते हुए रैली निकाली गई। रैली के रूप में प्रत्याशी निधि जैन, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ कलेक्टर कार्यालय नामांकन जमा करने पहुंची। मुख्य गेट पर पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया। इसके बाद प्रत्याशी करीब 10 समर्थकों के साथ अंदर पहुंची और अपना नामांकन जमा किया। नामांकन जमा करने के बाद कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर और लाखा बंजारा झील के सपने को पूरा करूंगी।लाखा बंजारा ने अपने बच्चों का बलिदान देकर झील को बनाया था। लेकिन आज झील की दुर्दशा हो रही है। यदि मैं महापौर बनी तो स्मार्ट सिटी की फाइलें खुलवाऊंगी। फाइलें ही नहीं सड़कें भी खुदवाऊंगी और उनकी गुणवत्ता देखूंगी। पूरा काम का हिसाब होगा। एक समय ऐसा था जब सागर झील में नाव चलतीं थी। लोग उसमें बैठकर आवागमन भी करते थे। लेकिन वर्तमान समय में झील घास का मैदान बन गई है। कुछ डंपर मिट्टी निकालकर काम पूरा कर दिया गया है। सागर के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।