देश के कई हिस्सों में अग्रिपथ स्कीम का विरोध हो रहा है। जिसके चलते देवास में भी कुछ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त आंदोलन को हवा देने का प्रयास करते हुए नजर आए जिस पर देवास पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ऐसे तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।मामले में औद्योगिक पुलिस ने तेजकरण पिता राजू डांगी उम्र 19 निवासी बिंजाना को गिरफ्तार किया है। साथ थाना बीएनपी पुलिस ने अंकित पिता गंगाराम देवड़ा उम्र 19 वर्ष गांव निपानिया थाना बीएनपी व सोहन पिता रमेश हरिया उम्र 21 निवासी निपानिया थाना बीएनपी पुलिस ने आवास नगर के समीप से गिरफ्तार कर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओ को भड़काने का प्रयास करते हुए आगामी 22 जून को शहर में रेलवे स्टेशन और अन्य जगह पर चक्काजाम करने की पोस्ट की जा रही थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जब्त कर अलग-अलग धाराओं में कायमी की है।