उज्जैन। गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस को केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में लगभग 2500 कैदियों को योग कराया गया। चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया।
जिलाध्यक्ष डॉ. प्रवीण जोशी के अनुसार समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत पीर योगी रामनाथ महाराज, बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि आपका असली सुधार योग के माध्यम से होगा। योग मन में आत्मविश्वास पैदा करता है ताकि हम पश्चाताप कर सकें।
विशेष अतिथि न्यायाधीश अरविंदकुमार जैन ने कहा कि नियमित योग करने से हमारा पहला सुधार होना शुरू होता है। जेल अधीक्षक उषा राज ने भी संबोधित किया।