उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में कोचिंग में साथ पड़ने वाले युवक ने साथी छात्रा को नाम बदलकर फांसा और फिर गुरुवार को जबरन अपने साथ शादी के लिए ले जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी।जिस पर युवती ने हिम्मत दिखाते हुए थाने पहुंची और लव जेहाद के मामले की FIR दर्ज करा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।नागझिरी निवासी 15 वर्षीय 11वीं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोचिंग पर पड़ने के दौरान सुमित से पहचान हो गई। इसी का फायदा उठाकर उसने पहले प्यार का इजहार किया और शादी की बात करने लगा। करीब छह माह पहले पता चला की उसका असली नाम इरफान पटेल है। उसके बाद उससे बात करना बंद कर दी। लेकिन वह बुधवार को फिर आया उसने दबाव डालकर बुलाया और हाथ पकड़कर जबरन अपनी बाइक एमपी 13 एफएम 5883 पर बैठाकर ले जाने लगा। शोर मचाने पर वह मालनवासा के समीप जान से मारने की धमकी देकर छोड़कर भाग गया। टीआई विक्रम सिंह ईवने ने बताया कि मामले सुमित उर्फ इरफान को केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता युवती के साथ थाने पहुंचे
बजरंग दल के पिंटू कौशल ने बताया की बहन बेटियों के साथ इस तरह से नाम बदल बदल कर जो अपराध हो रहे है ये थमने का नाम नहीं ले रहे है। उज्जैन में पूर्व में भी कई ऐसे मामले हमने पुलिस के सामने पेश किए बावजूद उसके कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। बिटिया की जागरूकता की वजह से आज वो सुरक्षित है वहीं थाना प्रभारी विक्रम ने कहा कि युवक को गिरफ्त में ले लिया जाएगा, युवक के विरुद्ध धारा 363, 366, 354, 354 क व घ व अन्य में प्रकरण दर्ज किया गया है।