दो इंच से अधिक बरसा पानी आगर में अब तक 90.4 मिलीमीटर हुई बारिश, गत वर्ष इस अवधि में 56.4 मिलीमीटर हुई थी बारिश

आगर में शुक्रवार की शाम हुई तेज बारिश 54.0 एमएम दर्ज की गई। जिसको मिलाकर आगर में अब तक 1 जून से 90.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष आगर में 54.4 दर्ज थी। जिले की औसत बारिश 899.9 एमएम है। इस वर्ष जिले कि नलखेड़ा तहसील में सर्वाधिक 141.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।शुक्रवार शाम नलखेड़ा में 60.2 बारिश दर्ज की गई। इसी तरह जिले के सुसनेर तहसील में शुक्रवार को 12 एमएम कुल 45 एमएम और बड़ौद तहसील में शुक्रवार को 8 एमएम और कुल 18 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले में 1 जून से अब तक 294.6 बारिश दर्ज करने के साथ जिले की औसत वर्षा 73.7 हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles