बागली भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कनौजे के भतीजे कैलाश कनौजे बागली विकासखंड की ग्राम पंचायत पटाड़ीपाला से सरंपच पद का चुनाव लडऩे के लिए दावेदार थे। जिन्हें कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र सोलंकी ने हरा दिया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र सोलंकी के माता-पिता पिछले 13 वर्ष से उक्त ग्राम पंचायत से सरपंच थे। इस वर्ष बेटे को उम्मीदवार के रुप में खड़ा किया था। जिसने अपने प्रतिद्वंदी विधायक के भतीजे को हराकर जीत दर्ज की। इस ग्राम पंचायत से तीन उम्मीदवार मैदान थे।
मिर्जापुर में भतीजे ने चाचा को हराया
क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत में सरपंच पद के लिए रोचक मुकाबला हुआ। यहां कई अन्य प्रत्याशियों सहित सगे चाचा-भतीजे भी चुनाव मैदान में थे। जानकारी के अनुसार भतीजे मनीष जायसवाल ने चाचा हज्जू जायसवाल को 67 मतों से हराया। हज्जू जायसवाल दूसरे स्थान पर रहे।