आईआईटी इंदौर का आविष्कार :- इन्फेक्शन होने के 2 घंटे के अंदर ब्रेन कैंसर का पता लगा सकेंगे

आईआईटी इंदौर ने ऐसा आविष्कार किया है जिसकी मदद से एप्सटीन बार वायरस (ईबीवी) के कारण होने वाले ब्रेन के इन्फेक्शन और बीमारियों का पता इन्फेक्शन होने के 2 घंटे के अंदर लगाया जा सकता है। रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी पर आधारित आईआईटी इंदौर द्वारा तैयार की गई मशीन ब्रेन के सेल की जांच करती है, खासतौर पर उन सेल्स की जिनके ऊपर वायरस का असर सबसे जल्दी होता है।

इस प्रक्रिया से ब्रेन कैंसर के अलावा अल्जाइमर, मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी बीमारियों का पता भी इन्फेक्शन की शुरुआत में ही लग जाएगा। यह शोध आईआईटी इंदौर के इन्फेक्शन बायोइंजीनियरिंग ग्रुप ने किया, जिसका नेतृत्व डॉ. हेमचंद्र झा ने किया। शोध में उनके छात्र ओमकार इन्दरी, श्वेता जाखमौला और मीनाक्षी कंडवाल का भी योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles