सीहोर कलेक्टर के आदेश :- बोले- मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए लार्वानाशक और कीटनाशक की उपलब्धता रखें

वर्षा काल के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के संक्रमण काल की शुरूआत हो जाती है। डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने पर वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की दिशा निर्देश अनुसार कीटनाशक एंव लार्वानाशक का छिड़काव किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के समस्त नगरपालिका सीएमओ को पर्याप्त मात्रा में लार्वानाशक एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा फागिंग मशीन, नैपसेक पम्प इत्यादि उपकरणों को क्रियाशील रखने के आदेश दिए है। उन्होंने नैपसेक पम्प एवं फागिंग मशीन के क्रियाशील न होने पर रिपेयर कराने तथा फागिंग मशीन एवं नैपसेक पम्प उपलब्ध न होने पर भण्डार गृह नियमों के अनुसार खरीदी करने के आदेश भी दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here