श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में भी देशभर के श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के साथ ही भात पूजन भी कराते है, जिसके कारण मंदिर में अधिक भीड़ हो जाती है। लिहाजा मंदिर समिति अध्यक्ष ने दो दिन रविवार और सोमवार को भात पूजन कराने पर प्रतिबंध लगाया है।
धार्मिक नगरी उज्जैयिनी में धार्मिक स्थलों का अलग-अलग महत्व है। यही कारण है कि प्रतिदिन यहां देशभर के श्रद्धालु पहुंचते है। फिर श्रावण में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाती है। भात पूजन और मंगल दोष पूजन के लिए प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में भी इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के बाद श्री मंगलनाथ मंदिर प्रंबध समिति अध्यक्ष व एसडीएम संजीव साहू ने श्रावण मास में दो दिन रविवार और सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में होने वाली भात पूजा कराने पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान दर्शनार्थियों को मन्दिर के गर्भगृह के अन्दर जाकर दर्शन एवं जल चढ़ाने की व्यवस्था जारी रहेगी। गौरतलब है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में मंगलनाथ मंदिर पहुंचते है।