शिविर में 365 हितग्राही हुए लाभांवित – कोरोना वैक्सीन के प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज लगाए गए

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर दिवाकर भवन सभागार में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस दौरान लोगों को कोरोना की वैक्सीन के प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज लगाए गए। 12 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन के प्रथम और द्वितीय डोज लगाए गए। जिनको पहला डोज और द्वितीय डोज कोविशील्ड या को-वैक्सीन का लगाया गया हो उन्हें वही वैक्सीन लगाई गई।

श्री संघ अध्यक्ष अजीत बम्ब व नवयुवक मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र घोटा ने बताया कि दिवाकर भवन में आयोजित शिविर में कुल 365 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इस शिविर को आयोजित करने में आयोजन से लेकर शिविर संपन्न होने तक राहुल सहलोत एवं श्री संघ पदाधिकारियों व नवयुवक मंडल की टीम का सराहनीय योगदान रहा। संघ व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ने नीमच के सभी नागरिकों आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles