मल्हारगढ़ तहसील के संजीत गांव में तिरंगे के अपमान के मामले की शिकायत करते हुए हिंदू संगठनों ने शनिवार को गांव में तिरंगा रैली निकालकर पुलिस सहायता केंद्र पर एसपी के नाम बीट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू संगठनों ने बताया कि संजीत के मगरा गांव पर विगत 9 अगस्त को मोहर्रम के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया, दरअसल मोहर्रम कमेटी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर उर्दू शब्द से कुछ लिखा गया जो कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, इसके साथ ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई, मामले में नाराज हिंदू संगठनों ने बताया कि इन दिनों भारत सरकार द्वारा तिरंगे को लेकर एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा चलाया जा रहा है तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का नारा दिया जा रहा है, लेकिन इस तरह तिरंगे के अपमान का मामला देखने में आया है, शनिवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए हिंदु संगठन कार्यकर्तांओं ने गांव में तिरंगा रैली के साथ बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र पहुंच कर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।