जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने जिले में चल रहे अंकुर अभियान, ऊर्जा साक्षरता अभियान, कोविड टीकाकरण महाअभियान जैसे अनेकों अभियानों तथा अनेक विभागों के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिंह ने हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के लिए शुरू किए जा रहे जन समस्या निवारण शिविरों के लिए 16 सितंबर तक हर गांव-हर वार्ड में डोर-टू-डोर पहुंचकर सर्वें करने के निर्देश दिए। ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने 16 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा की बचत एवं जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान (USHA) चलाया जा रहा है। ऊर्जा साक्षरता अभियान में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं जनसाधारण की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी मोबाइल से USHA एप पर लॉगिन करने एवं USHA एप पर पंजीयन करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सीईओ सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जनपदवार समीक्षा करते हुए जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भीड़ वाली जगहों पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए। जिले में डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सीईओ सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने अनुभागों में निचले स्तर के अमले को अलर्ट रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा का घर-घर पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश दिए। इसके लिए पंचायत के सचिव, सहायक सचिव, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मदद लेकर लोगों को मच्छरों से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाइश देने के लिए कहा। उन्होंने तालाबों और पानी से भरे गढ्ढों में लार्वा भक्षी गम्बूशिया मछली डालने एवं दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।