उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है । शनिवार को संपूर्ण जिले में सर्वे दलों के द्वारा घर घर जाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उनकी जानकारी प्राप्त की गई ताकि शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। कुल 2127 दलों के द्वारा पूरे ज़िले भर में सर्वे कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक दल में दो सदस्य हैं। कुल 33 शासकीय योजनाओं में ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाएगी जो पात्रता के बाद भी किसी योजना से वंचित हैं।
उल्लेखनीय है कि 8 दिनों के बाद जिले में वार्ड और पंचायतवार शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- यह अभियान 31 अक्टूबर तक दो चरणों में चलाया जाएगा। यदि इसी बाद भी कोई पात्र व्यक्ति 33 शासकीय योजना के लाभ से वंचित रह जाता है तो जाँच के बाद उसको पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।