डुमना एयरपोर्ट पर सुबह यात्री उस वक्त भड़क उठे जब उन्हें फफूंद लगा ड्रिंक दिया गया। नाराजगी की वजह यही अकेली नहीं थी, दरअसल दो दिनों से लगातार बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट को केंसिल किया जाना भी नाराजगी की वजह रही। दर्जनों की संख्या में यात्री प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाते देखे गए।
फ्लाइट के कारण 2 दिन से ही हो रहे परेशान यात्री
यात्रियों का कहना था कि पहले लंबे समय तक फ्लाइट का समय बदलने की बात कही जाती रही और फिर उसे केंसिल कर दिया गया। लगातार दो दिन से परेशान हो रहे यात्री उस वक्त और भड़क गए जब उन्होंने काउंटर से कोल्ड ड्रिंक लिया और उसमें फफूंद मिली। इस दौरान यात्रियों ने गुस्से में तत्काल प्रबंधन बुलाया और जमकर भड़के। फ्लाइट के कैंसिल होने की वजह भी स्पष्ट नहीं की गई और यात्रियों की शंका को दूर न किए जाने से नाराजगी बढ़ती गई। हालाकि प्रबंधन की ओर से समझाईश की पूरी कोशिश की गई मगर यात्रियों की नाराजगी बनी रही।