आगर मालवा में 24 ग्राम स्मैक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई


अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करते हुए दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एवं उप पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के खिलाफ करते हुए बुधवार को थाना प्रभारी कोतवाली आगर हरीश जेजूरकर एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगर बस स्टैंड के पीछे से 2 लोगो की तलाशी ली गई, जिसमें सद्दाम मेवाती पिता महबूब मेवाती एवं राजू शाह फकीर पिता समदशाह फकीर दोनो निवासी अर्जुन नगर आगर के कब्जे से 24 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है बरामद कर विधिवत जब्त की गई।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्रोतों का पता पुलिस कोतवाली आगर द्वारा लगाया जा रहा है, ताकि उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेजूरकर सहित उप निरीक्षक राजाराम कटारा, सहायक उपनिरीक्षक एमए खान, आरक्षक प्रकाश मालवीय, संदीप ठाकुर का योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles