प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश में बनने वाले सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन इंदौर से वर्चुअल के माध्यम से किया, वहीं जिला आगर मालवा में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम यहां संपन्न हुआ।
जिले में आगर, सुसनेर, नलखेड़ा और बड़ौद में ये स्कूल बनना है और आज चारों जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर यह भूमि पूजन किया गया। आगर में बनने वाले सीएम राइज स्कूल 43.50 लाख की लागत से बनाया जाना है।
शासकीय मॉडल उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल आगर में आयोजित भूमि पूजन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, महामंत्री कैलाश कुंभकार, ओम मालवीय, महिला जिला अध्यक्ष आभा चोपड़ा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर।
दिनेश परमार, भैरू सिंह चौहान, मनीष सोलंकी, प्रेम यादव, हरिनारायण यादव, मीणा स्वर्णकार, नारायण सिंह बोडाना, मोहन मकवाना सहित भाजपा के कार्यकर्ता और कलेक्टर अवशेष शर्मा, सीओ जिला पंचायत डीएस रंदा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। संचालन शरद बांसिया ने किया।