थाना सिविल लाईन द्वारा अवैध शराब का जखीर पकड़ा, 60 लीटर कच्ची हा भट्टी की देशी मदिरा एवं एक मोटर सायकिल जप्त की गई।

0
85

देवास / माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र. शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “नशे पर प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा निर्देशित किये जाने पर आज दिनांक 29.10.2022 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कच्चा रास्ता प्रताप नगर देवास तरफ से एक व्यक्ति एक होण्डा साईन कंपनी की स्लेटी रंग की मोटर सायकिल क्रमांक MP09MT6174 से दो सफेद रंग की केनो मे कच्ची हाथ भट्टी की शराब लेकर कही जाने वाला हैं कि मुखबीर सूचना पर बताये स्थान कच्चा रास्ता प्रताप नगर देवास पर पहुंचे, जहां पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति कच्चा रास्ता प्रताप नगर देवास तरफ से एक होण्डा साईन कंपनी की स्लेटी रंग की मोटर सायकिल क्रमांक MP09MT6174 से आते हुऐ दिखाई दिया, जिसे पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम शाहिद उर्फ सईद उर्फ जस्सी पिता शाकिर कुरेशी उम्र 40 साल निवासी मौसीनपुरा इमाम चौक थाना नाहर दरवाजा देवास हाल मुकाम शेख कल्ब चौराहा देवास का होना बताया, उसके कब्जे वाली मोटर सायकिल क्रमांक MP09MT6174 पर दोनों ओर दो सफेद रंग की केन बधी थी जिसमें कच्ची हाथ भट्टी की शराब दोनो केनो मे करीब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर भरी होना पाया गया। दोनों केनो मे भरी 30-30 लीटर कच्ची हाथ भटटी की शराब कुल 60 लीटर शराब किमती करीब 6 हजार रूपये व एक होण्डा साईन कंपनी की स्लेटी रंग की मोटर सायकिल क्रमांक MP09MT6174 कीमती करीबन 40,000/- रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई। थाना सिविल लाईन में उक्त आरोपी शाहिद उर्फ सईद उर्फ जरसी पिता शाकिर कुरेशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 507/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया आरोपी द्वारा कहा से शराब लाई गयी और इस कार्य में किन-किन लोगो द्वारा उनका सहयोग किया गया, पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी शाहिद उर्फ सईद उर्फ जरसी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन, कोतवाली, नाहर दरवाजा में विभिन्न धाराओं में 14 आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं एवं जिले के अन्य थानो से भी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं

उक्त उत्कृष्ट कार्य में थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन निरीक्षक श्री संजय सिंह, उनि सरदार मण्डलोई, प्र. आर. 352 रवि पटेल, प्र. आर. 842 लेखराज, आर. 695 पंकज अजनोदिया, आर. 814 लोकेश मुकाती, म.आर.875 रीना की विशेष भूमिका रही हैं। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद ईनाम से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here