जयपुर से आई महिला को जलता देख पुजारी ने कंबल डाला, अस्पताल पहुंचाया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह जयपुर से आई एक महिला भक्त की साड़ी में दीपक से आग लग गई। आग देख महिला चीखते हुए बाहर भागी। आवाज सुन पुजारियों ने अन्य भक्त और कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई और अस्पताल भिजवाया। आग से महिला का पैर झुलस गया है। प्राथमिक इलाज के बाद परिवारवाले उसे कार से लेकर अपने घर रवाना हो गए।

जयपुर (राजस्थान) की रहने वाली शोभा कुंवर पति हनुमान सिंह (45) परिवार के 6 सदस्यों के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंची थीं। सोमवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वे मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में माथा टेक रही थीं। इस दौरान वे ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे स्थित त्रिविष्टेश्वर मंदिर भी पहुंचीं। यहां पर छोटे शिवलिंग के पास दीपक जल रहा था। वे भोलेनाथ के समक्ष झुकीं, इसी दौरान साड़ी दीपक के ऊपर गिर गई। आग देख वे चिल्लाने लगीं और परिसर में भागीं। पुजारी दिलीप गुरू ने आग बुझाने दौड़े। उन्होंने भद्रकाली मंदिर से कंबल उठाया और महिला के ऊपर डाला। उन्होंने कर्मचारियों और अन्य भक्तों की मदद से आग बुझाई और मंदिर समिति की एम्बुलेंस को सूचना दी। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैर झुलसे हैं। उनकी हालत सामान्य।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles