दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में मिली शरीर की कई हड्डियां, सामने आए कई चौंकाने वाले सबूत

दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जुटी पुलिस श्रद्धा की हत्या के सबूत जुटाने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस छतरपुर और महरौली के जंगलों में श्रद्धा के शव को खोजने में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को सर्च के दौरन एक बड़ी हड्डी मिली जो देखने में शरीर की जांघ की हड्डी लग रही थी।

महरौली के जंगल एरिया में मिली कई हड्डियां

श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस की टीम 16 नवम्बर की सुबह करीब 6 बजे छतरपुर के जंगल में पहुंची जहां पुलिस को सर्च के दौरान कुछ हड्डियां मिलीं। वहीं दूसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम आज सुबह करीब 9 बजे महरौली के जंगल एरिया 100 फुटा रोड पर पहुंची । जहां पुलिस को सर्च के दौरान मानव शरीर की कई हड्डियां मिली हैं।

छतरपुर एनक्लेव के पास जंगल एरिया में पुलिस को मिले सबूत!

पुलिस को सर्च के दौरन शरीर के निचले हिस्से की एक बड़ी हड्डी मिली जो देखने में शरीर की फीमर बोन लग रही थी। वहीं आज तीसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम छतरपुर एनक्लेव के पास जंगल एरिया और मेट्रो पिलर के पास जंगल एरिये में पहुंची। जहां पुलिस को सर्च के दौरान हाथ की कलाई और कोनी के बीच की हड्डी , घुटने के पास की हड्डी और फीमर आदि हड्डियां मिली।

हड्डियों पर तेज धार से काटने के निशान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को मिली इन हड्डियों पर किसी तेज धारदार हथियार के कट के निशान मिले हैं। जिससे पुलिस ये मान रही है कि, इन हड्डियों को काटने की कोशिश की गई थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की जो हड्डियां पुलिस को मिली हैं वो किसकी हैं? श्रद्धा की हड्डियों को जांच के लिए पुलिस इनका डीएनए टेस्ट कराएगी।

छतरपुर के उस फ्लैट में कपड़े लेने पहुंची पुलिस

वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली पुलिस की एक टीम ने छतरपुर में किराए के घर से श्रद्धा वाकर के कपड़े एकत्र किए हैं। श्रद्धा इसी घर में अपने लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के साथ रहती थी। पुलिस ने ये कपड़े इसलिए इकट्ठे किए ताकि हत्या की जांच में मदद करने के लिए और सुराग मिल सके। पुलिस ने दावा किया कि अपराध टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स द्वारा किराए के घर का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने आफताब के पास से कुछ डिजिटल डिवाइस भी बरामद की हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles